आदित्यपुर: नगर निगम के वार्ड 29 के रोड नम्बर 7- 8 के बीच सीवरेज, ड्रेनेज एवं पेवर्स ब्लॉक बिछाने साथ ही महावीर नगर रोड नं. 10 में फेवर ब्लॉक बिछाने हेतु कार्य का शिलान्यास सोमवार को आदित्यपुर नगर निगम के महापौर विनोद श्रीवास्तव के द्वारा किया गया.
करीब दस लाख रुपए की लागत से योजनाओं को सुरभि इंटरप्राइजेज द्वारा मूर्त रूप दिया जाएगा. शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा नेता सतीश शर्मा, ब्रम्हानंद झा, अनुराग श्रीवास्तव, कांग्रेसी नेता जगदीश नारायण चौबे, सुरेश धारी, समरेंद्र नाथ तिवारी, हरेकृष्ण दुबे, बिनोद सिंह, गोलू, महेंद्र सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. मेयर विनोद कुमार श्रीवास्तव ने संवेदक को तय समय पर गुणवत्ता युक्त कार्य करने का निर्देश दिया बता दें कि वार्ड 29 की पार्षद दिवंगत राजमणि देवी के असामयिक निधन के बाद से उक्त वार्ड का जिम्मा मेयर विनोद कुमार श्रीवास्तव को मिला है. इसी के तहत यह कार्य किया जा रहा है.