खरसावां: सरायकेला- खरसावां जिले के सिविल सर्जन डा. विजय कुमार ने बुधवार को खरसावां- कुचाई सामुदायिक स्वास्थ केन्द्रों का निरीक्षण कर आगामी 24 मई को होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव- 2022 में स्वास्थ व्यवस्था की तैयारियों का जायजा लिया.
इसके पूर्व कल्याण विभाग झारखंड सरकार द्वारा कुचाई मे संचालित दीपक फाउंडेशन के तत्वाधान में कल्याण अस्पताल पहुचे. जहां लगभग तीन वर्षो से चिकित्सक के अभाव में बंद पडे अल्ट्रासाउंड मशीन का शुभआरंभ किया. वहीं अस्पताल के स्वास्थ सेवाओं की विस्तृत जानकारी ली. वहीं गर्भवती महिला मरीज से मुलाकात कर उनका हाल भी जाना.
देखें video
इस दौरान उन्होंने गर्भवती महिलाओं को मिलने वाली स्वास्थ योजनाओं की जानकारी दी. वही सिविल सर्जन ने दीपक फाउंडेशन को अस्पताल में एम्बुलेस सेवा भी शुरू करने का निर्देश दिया. साथ ही 6 माह से बंद पड़े एक्स-रे मशीन भी शुरू करने का निर्देश दिया. इसके अलावे अस्पताल की स्वास्थ सेवाओं की जानकारी ली.
मौके पर श्री कुमार ने कहा, कि कुचाई के कल्याण अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन को चलाने वाले कोई कर्मी नही होने के कारण विगत तीन सालों से निःशुल्क अल्ट्रासाउंड सेवा बन्द था. जिससे अस्पताल में आने वाले गरीब मरीजों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती थी. जिसे आज पुनः शुरू किया गया है. अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन शुरू होने से गर्भवती माताओं के इलाज में काफी आसानी होगी. गर्भवती माताओं को किसी तरह की दिक्कत होने पर बीमारियों का अल्ट्रासाउंड के माध्यम से चिह्नित कर चिकित्सक सही तरीके से इलाज कर सकेंगे. उन्होने कहा कि अब इलाज के लिए आने वाले मरीजों का अल्ट्रासाउंड निःशुल्क किया जायेगा. प्राइवेट में अल्ट्रासाउंड के लिए 800 ओर 1000 रुपये वहन करना होता है. वही सिविल सर्जन ने सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र कुचाई एवं खरसावां का निरीक्षण कर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2022 में स्वास्थ व्यवस्था की तैयारी का जायजा लिया. साथ ही कई दिशा- निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान खरसावां सीएचसी में प्रभारी चिकित्सक डा. सुंदरलाल मांड़ी, कुचाई प्रभारी चिकित्सक डा शिव चरण हांसदा, डा. सुशील कुमार, डा. भाष्कर, डा. संजीव कुमार, डा. भुवेद तिवारी, रामाशंकर पासवान आदि उपस्थित थे.
Byte: डॉ विजय कुमार (सीएस)
Exploring world