DESK REPORT क्रिकेट जगत से एक और बुरी खबर सामने आई है. बीती रात जहां सड़क दुर्घटना में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी एंड्रयू सायमंड्स की मौत के बाद दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों में शोक की लहर दौड़ पड़ी है.
मिली जानकारी के अनुसार 14 मई की रात 11 बजे के करीब साइमंड्स की कार सड़क से उतर गई थी जिस वजह से यह हादसा हुआ. घटना के वक्त सायमंड्स अकेले ही कार पर सवार थे. साइमंड्स ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 26 टेस्ट, 198 वनडे और 14 टी20 मुकाबले खेले थे. इस दौरान उन्होंने क्रमश: 1462, 5088 और 337 रन बनाए. वहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उन्होंने तीनों फॉर्मेट में कुल 165 विकेट चटकाए थे. साइमंड्स फील्ड पर अपने आक्रामक अंदार और शानदार फील्डिंग के लिए भी जाने जाते थे. भारत के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह के साथ मंकी गेट प्रकरण में साइमंड्स- हरभजन प्रकरण खूब चर्चा में रहा था. उस प्रकरण के बाद दोनों क्रिकेटरों का क्रिकेट करियर लगभग समाप्त हो चुका.
वैसे ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के लिए बीते कुछ महीने सही नहीं रहे.ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट जगत ने इस दौरान तीन महान क्रिकेटरों को खोया. पहले 22 मार्च 2022 को सबसे पहले रॉड मार्श के निधन की खबर सामने आई थी.
74 साल के इस दिग्गज क्रिकेटर को दिल का दौरा पड़ा था और वे अपनी मृत्यु तक रॉयल एडिलेड अस्पताल में कोमा में थे. इससे एक हफ्ते पहले उन्हें दिल का दौरा पड़ा था और वह कोमा में थे. इस महान खिलाड़ी ने अपने देश के लिए 96 टेस्ट खेले, जिसमें तीन टेस्ट शतक बनाए। वहीं विकेट के पीछे 355 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाने का विश्व रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। बाद में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में राष्ट्रीय क्रिकेट अकैडमियों का नेतृत्व किया और वह दुबई में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की विश्व कोचिंग अकादमी के उद्घाटन प्रमुख थे. 2014 में, उन्हें ऑस्ट्रेलिया के चयनकर्ताओं के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया और दो साल तक इस पद पर रहे.
दिन के खत्म होते- होते जादुई लेग स्पिनर शेन वॉर्न के निधन की खबर भी सामने आई. थाईलैंड में हार्ट अटैक आने से इस महान क्रिकेटर का निधन हुआ था. शेन वॉर्न ने भी अपनी आखिरी सांस 22 मार्च 2022 को ही ली थी. वॉर्न अपने थाईलैंड के विला में छुट्टियां मनाने गए थे, मगर वह वहां अचेत पाए गए. बाद में पुष्टि हुई की उनकी मौत प्राकृतिक कारणों से हुई थी. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के ऑल टाइम महान खिलाड़ियों में शुमार 52 वर्षीय शेन वॉर्न ने आस्ट्रेलिया के लिए 145 टेस्ट खेले और 708 विकेट लिए. वह टेस्ट क्रिकट में श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज थे. वनडे में उनके नाम 194 मैचों में 293 विकेट चटकाने का रिकॉर्ड है. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी उनके खाते में 1319 विकेट थे. आईपीएल के पहले सीजन में 2008 में राजस्थान रॉयल्स ने उनकी कप्तानी में खिताब जीता था. इन दो बड़े झटकों से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट अभी ठीक से उबर भी नहीं सका था कि बीती रात कार हादसे में एंड्रयू सायमंड्स की मौत ने ऑस्ट्रेलियाई खेल प्रेमियों के साथ पूरी दुनिया के खेल प्रेमियों को झकझोर कर रख दिया है.