घाटशिला: जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के माटीगोड़ा निवासी सह भाजपा नेता विक्रम सिंह और राहुल अग्रवाल ने शुक्रवार को मानवता की मिसाल पेस करते हुऐ दो राहगीरों को सड़क से उठा कर अस्प्ताल पहुंचाया. एक बुजुर्ग जादूगोड़ा मोड़ चौक और दूसरा बुजुर्ग राखा सड़क किनारे गिरा हुआ था.
विज्ञापन
उसकी तबियत बहुत ज्यादा खराब होने के कारण सड़क किनारे गिरा पड़ा था. उसे कोई उठा नही रहा था. सूचना मिलते ही विक्रम सिंह और राहुल अग्रवाल सरकारी एम्बुलेंस मंगवा कर केन्दाडीह स्थित स्वास्थ केंद्र में भर्ती करवाया. जहां दोनों का इलाज चल रहा हैं. एक बुजुर्ग किस्टो मुखर्जी गालूडीह का रहने वाला है और बलदेव महतो पश्चिम बंगाल का रहने वाला है. दोनों कैसे जादूगोड़ा पहुंचे यह बता नहीं पा रहे थे बड़ी मुश्किल से अपना नाम और पता बताया है.
विज्ञापन