सरायकेला- खरसावां जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले और दूसरे चरण के मतदान की तैयारियों पूरी हो चुकी है. बता दें कि जिले के चांडिल और सरायकेला अनुमंडल में दो चरणों में चुनाव होना है.
पहले चरण में चांडिल अनुमंडल में 14 मई को मतदान होगा, जबकि दूसरे चरण में सरायकेला अनुमंडल में 24 मई को मतदान होना है. गुरुवार को राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नामित पर्यवेक्षक संजय कुमार ने काशी साहू कॉलेज में बने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया और तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान उपायुक्त अरवा राजकमल भी मौजूद रहे.
video
इसकी जानकारी देते हुए उपायुक्त अरवा राजकमल ने बताया, कि दोनों चरणों के चुनाव को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. 14 मई को पहले चरण के तहत होने वाले चुनाव के लिए मतदान कर्मी 13 मई को स्ट्रांग रूम से मतदान से संबंधित सामग्रियां कलेक्ट करेंगे, जबकि दूसरे चरण यानी 24 मई को होने वाले मतदान के लिए मतदान कर्मी 23 मई को मतदान से संबंधित सामग्रियां कलेक्ट करेंगे. उन्होंने बताया सुदूरवर्ती क्षेत्र के मतदान कर्मियों के लिए रूट चार्ट बनाया गया है. उसी के तहत उन्हें मतदान स्थल तक पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी. उपायुक्त ने बताया कि गर्मी को देखते हुए इस बार मतदान कर्मियों के लिए मेडिकल किट की व्यवस्था भी की गई है. वहीं टेंट के बजाय मल्टीपरपज हॉल में मतदान सामग्री वितरण करने की व्यवस्था की गई है. कुल मिलाकर उन्होंने पंचायत चुनाव को निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने की बात कही है.
Byte
अरवा राजकमल ( उपायुक्त सरायकेला- खरसावां)