राजनगर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 को लेकर नामांकन के अंतिम दिन अभ्यर्थियों एवं समर्थकों की भीड़ प्रखंड मुख्यालय के बाहर उमड़ पड़ी. समर्थकों में अपने अभ्यर्थियों के लिए भारी उत्साह देखा गया. अंतिम दिन मुखिया पद के लिए 53 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया. इस तरह से 21 पंचायतों के लिए कुल 116 ने पर्चा दाखिल कर दिया है.
अब नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी 4- 5 मई को होगी. 6- 7 को नाम वापसी के बाद ही तस्वीर साफ हो जाएगी कि कितने प्रत्याशी मैदान में होंगे.
राजनगर पंचायत से ग्राम कालाझरना की पूजा देवगम ने मुखिया पद के लिए नामांकन पर्चा दाखिल किया. नामांकन दाखिल करने के बाद उन्होंने कहा, कि यदि जनता मुझे चुनती है तो राजनगर पंचायत क्षेत्र के विकास लिए हर संम्भव प्रयास करूंगी.
सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचने की कोशिश करूंगी. इस दौरान मेघनाथ प्रधान, शत्रुघ्न प्रधान, सविता प्रधान, गायत्री राणा, संजीव राणा, झानो देवगाम, जामुना जामुदा, बैजयंति सोय, गणेश जामुदा, भुरकुंडा गोप, कृष्ण गोप सहित कई समर्थक मौजूद थे.
पिंकी बरदा ने कुजू पंचायत से भरा पर्चा
राजनगर प्रखंड के कुजू पंचायत से पिंकी बरदा ने नामांकन दाखिल किया. उन्होंने कहा पिछले दस सालों में पंचायत का अपेक्षित विकास नहीं हुआ है. दस साल एक ही हाथ में पंचायत का नेतृत्व रहा है. इस बार जनता यदि मुझे चुनती है, तो क्षेत्र का सर्वांगीण विकास के लिए कोशिश करूंगी.
सैकड़ों समर्थकों के साथ नामांकन करने पहुंचे मोटाय मेलगांडी
राजनगर प्रखंड के बीजाडीह पंचायत से मोटाय मेलगांडी ने नामांकन पत्र दाखिल किया. मोटाय के साथ सैकड़ों समर्थक मोटरसाइकिल रैली के साथ नामांकन स्थल पहुंचे. नामांकन दाखिल करने के बाद मोटाय ने कहा कि पिछले दास सालों में बीजाडीह पंचायत का विकास नहीं हो पाया है. पंचायत की जनता खुद को ठगा महसूस कर रही है. जनता के अनुरोध पर मैं चुनाव लड़ रहा हूं, जनता का आशीर्वाद रहा तो अगले पांच सालों में पंचायत की तस्वीर बदल दूंगा.
अंतिम दिन किस पंचायत से किसने किया नामांकन
राजनगर से पूजा देवगम, रानी देवगम, राधिका देवगम,लक्ष्मी कुजूर। कुड़मा से पानो मुर्मू, सावित्री मुर्मू, माल्हो मुर्मू, शांति सोरेन। डूमरडीहा से मीरु हो. बीजाडीह से मोटाय मेलगांडी, साजन पूर्ति, बढ़ह हांसदा. कटंगा से लक्ष्मी टुडू. पोटका से सिलमोहन पूर्ति, शर्मिला पूर्ति. कुजू से पिंकी बरदा. हेरमा से संजीव कुण्टिया, मरकोंडो बारी, बबिता उग्रासांडी, चांदू मुर्मू, वासु सोरेन. जोनबानी से डुमनी हेम्ब्रम. धुरिपदा से मार्शल पूर्ति, रत्न मुर्मू, सुदर्शन पूर्ति, भीमसेन मुर्मू, गंगाराम पूर्ति. बान्दू में सोनामुनि मुर्मू, अर्चना मुर्मू. जुमाल में भगत बेसरा, लखिन्द्र बेसरा, त्रिलोचन उरांव. गम्हरिया से जसमनी हेम्ब्रम, सलया सोरेन, चूड़ामणि मुर्मू. गोविंदपुर से अजय मार्डी, भोला हेम्ब्रम, गणेश हेम्ब्रम, करन मार्डी. टिंटीडीह से दुलारी मुर्मू, लक्ष्मी बिरुली. बाना से रामसिंह हेम्ब्रम, मंगल सोरेन. गेंगेरुली से शून्य. केन्दमुंडी से अभिजीत मुर्मू, दुलाल हांसदा, दासमत मुर्मू। तुमुंग से सुनीति मुर्मू, पायो सोरेन. एदल से अशोक सरदार पायो सरदार. बड़ा सिजुलता से तुपी सरदार, अनिता सरदार, गुमी हेम्ब्रम आदि.