घाटशिला: दादी परिवार घाटशिला की ओर से 3 मई को नेताजी नगर भवन परिसर में महामंगल उत्सव का आयोजन किया गया है. आयोजन को लेकर दादी परिवार घाटशिला की ओर से कार्यक्रम के संयोजक सुनील जैन ने नारायणी सेना एवं दादी परिवार के सदस्यों के साथ टाउन हॉल परिसर में शनिवार को प्रेस वार्ता आयोजित कर जानकारी दी.
सुनील जैन ने बताया कि घाटशिला के रंकनी माटी की धरा में पहली बार दादी का महा मंगल उत्सव का आयोजन किया गया है. इसके लिए दादी मंदिर अग्रसेन भवन में मेहंदी उत्सव का आयोजन किया गया है. इसके अलावा 3 मई को महामंगल उत्सव घाटशिला टाउन हॉल में किया गया है. इसमें दादी का दरबार, 56 भोग, सवा मन का प्रसाद, अखंड ज्योत के अलावा नारायणी सेना के द्वारा 451 चुनरी दादी को अर्पित किया जाएगा. नारायणी सेना ने आह्वान किया है, कि क्षेत्र की महिलाएं चुनरी उत्सव में शामिल हो इसके साथ- साथ महाप्रसाद का भी आयोजन किया गया है. साथ ही 601 महिलाओं द्वारा मंगल उत्सव के कार्यक्रम में पाठ करेंगी. सुविख्यात मंगल पाठ वाचक सौरभ केशव मधुकर केशव के अलावा अन्य कई कलाकारों द्वारा भजन कीर्तन प्रस्तुत किया जाएगा.