कांड्रा: शनिवार को कांड्रा बाजार स्थित हनुमान मंदिर में
श्री महावीर मंदिर कांड्रा बाजार अखाड़ा कमेटी के तत्वाधान में भक्ति जागरण का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ कांड्रा पंचायत के पूर्व मुखिया सह पंचायत समिति सदस्य एवं समाज सेवी सोमवारी मार्डी ने फीता काट कर किया.
विज्ञापन
तत्पश्चात भगवान की पूजा अर्चना कर आरती की. वहीं इस दौरान झांकी प्रस्तुत करने वाले कलाकारों ने भी मां दुर्गा, शिव- पार्वती के अलावा विभिन्न देवी- देवताओं की मनमोहक झांकियां प्रस्तुत कर भक्तों को भावविभोर कर दिया. इस मौके पर कांड्रा पंचायत के पूर्व मुखिया होनी सिंह मुंडा सह पंचाय समिति सदस्य एवं समाज सेवी सोमवारी मार्डी ने कमेंटी
के लोगों की ओर से कराए जाने वाले आयोजन के लिए बधाई दी. इस दौरान आयोजन कमेटी के सदस्यों ने कांड्रा पंचायत पूर्व मुखिया होनी सिंह मुंडा सह पंचायत समिति सदस्य एवम् समाज सेवी सोमवारी मार्डी को
माता रानी की चुनरी भेंट कर सम्मानित किया. उसके बाद जमशेदपुर से आए कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भक्ति संगीत प्रस्तुत किया. समस्त वातावरण जय श्रीराम के नारे एवं तालियों की गड़गड़ाहट से गुंज उठी. इस कार्यक्रम में आए महिला एवं पुरूष श्रोताओं ने भक्ति मय संगीत में देर रात तक गोते लगाए. एक से बढ़कर एक भक्ति गीत जैसे श्री राम जानकी बैठे हैं, मेरे सीने में…., चलो बुलावा आया है, माता नें बुलाया है….., बम बम बोल रहा काशी…… आदि भक्ति गीत प्रस्तुत कर मौजूद श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया. वहीं अन्य कलाकारों ने एक से बढ़कर एक धार्मिक भजन प्रस्तुत कर खूब वाहवाही बटोरी। वही कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से
सचिव राजू प्रसाद, कोषाध्यक्ष प्रभु प्रसाद एवं देवनाथ साव,
इस अवसर पर नरेश वार्ष्णेय,गोरी रजक,दीपक रजक,राहुल कुमार,राज नारायण ठाकुर,मनोज साव,दीपक प्रसाद,दिपु रजक, चन्दन देव, जयहरी प्रमाणिक की अहम भूमिका रही
Exploring world
विज्ञापन