घाटशिला : त्रिस्तीरय पंचायत चुनाव में घाटशिला प्रखंड कार्यालय में नामांकन के दूसरे दिन मंगलवार को मुखिया पद के लिए एक मात्र प्रत्याशी धरमबहाल पंचायत के बनाव मुर्मू ने नामांकन किया.
जबकी वार्ड सदस्य के लिए विभिन्न पंचायत में कुल 5 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. पिछले दो दिन में कुल मिलाकर मुखिया के लिए एक और वार्ड सदस्य के लिए सात प्रत्याशियो ने नामांकन भरा. पंचायत समिति की बात करे तो मंगलवार को डुमरिया, घाटशिला और गुड़ाबांदा मिलाकर कुल चार लोगों ने नामांकन किया. जहां तक नामांकन फार्म खरीदने की बात है तो मुखिया के लिए सोमवार को 44 लोगों ने नामांकन फार्म खरीदा था, वही मंगलवार को कुल 20 लोगों ने नामांकन फार्म खरीदा. कुल मिलाकर अब तक 22 पंचायत के लिए 64 लोग नामांकन पत्र खरीद चुके है. बुधवार को मुखिया पद समेत अन्य पद के लिए ज्यादा नामांकन दाखिल होने की उम्मीद है. वार्ड सदस्य के लिए सोमवार को 47 लोगो ने नामांकन पत्र खरीदा था, वही मंगलवार को 40 लोगों ने नामांकन पत्र खरीदा. कुल मिलाकर घाटशिला प्रखंड के 262 वार्ड में अभी तक 87 लोग वार्ड सदस्य के लिए फार्म खरीद चुके है. पंचायत समिति के लिए मंगलवार को घाटशिला से 19, मुसाबनी से 12, डुमरिया से 9 और गुड़ाबांदा से आठ लोग फार्म खरीद चुके है. वहीं सोमवार को घाटशिला से 29, मुसाबनी से 19, डुमरिया से 7 और गुड़ाबांदा से तीन लोगों ने फार्म खरीदा था.