जमशेदपुर के कदमा थाना अंतर्गत उलियान स्थित अनिल सूर पथ में इलेक्ट्रिकल कांट्रेक्टर श्यामल कुमार के घर में उनके कर्मचारी आकिब गुंडों के साथ आ धमका और पिस्तौल के बल पर धमकी देते हुए मजदूरी की मांग करने लगा.


देखते ही देखते मुहल्ला रणभूमि में तब्दील हो गया. श्यामल के अनुसार 2 दिन काम करने के बाद कर्मचारी ने काम छोड़ दिया. फोन करने के बाद भी कर्मचारी काम पर नहीं आए. आज कर्मचारी अपने कुछ गुंडों के साथ घर रिवाल्वर लेकर आ धमका और कहा कि अगर आज के आज पैसा नहीं दिया तो घर से बाहर निकला तो जिंदा घर वापस नहीं जाएगा और घर की महिलाएं और बच्चों के साथ मारपीट शुरू कर दिया.
श्यामल ने पुलिस को जबतक जानकारी दी, रिवाल्वर लिया हुआ लड़का मौके से भाग निकला. लड़कों ने फोन छीनने का भी प्रयास किया. लड़के मालिक को धमकी देते हुए भाग निकले.
