आदित्यपुर: सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर थाना अंतर्गत आशियाना मोड़ पर बीती रात 407 के चालक के साथ मारपीट और पुलिस के साथ धक्का-मुक्की करने वाले शख्स को गुरुवार को पुलिस ने आईपीसी की धारा 341, 323, 325, 307, 279 और 440 के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
पुलिस के साथ बदसलूकी और 407 के चालक उदय कुमार साहू के साथ मारपीट करने वाला शख्स का नाम डॉक्टर संदीप कुमार सौरभ है, जो आदित्यपुर के प्रतिष्ठित डॉक्टर के पुत्र हैं. बीती रात उनकी हरकत से हर कोई हतप्रभ है.
गुरुवार को दिन भर आदित्यपुर थाना परिसर में पैरवीकारों का जमावड़ा लगा रहा. हालांकि पुलिस ने किसी की पैरवी नहीं सुनी और अंततः डॉक्टर संदीप सौरभ को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. बता दें कि बीती रात आशियाना चौक के समीप जमशेदपुर की ओर से आ रहे 407 चालक उदय कुमार साहू के साथ गम्हरिया की ओर से आ रहे डॉ संदीप कुमार सौरभ ने बेरहमी से पिटाई कर डाली थी.
देखें video
जिसमें उदय कुमार साहू बुरी तरह घायल हुआ था. डॉक्टर संदीप ने बीच-बचाव करने पहुंचे लोगों के साथ भी गाली- गलौज की थी, जिसके बाद लोग आक्रोशित हो उठे थे. यहां तक कि सूचना पर पहुंची पुलिस गश्ती दल के साथ भी उन्होंने बदसलूकी की थी. पुलिस पदाधिकारी आलोक रंजन चौधरी ने कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें वश में किया था, और अपने साथ था ना ले गए थे.
देखें video
जहां से चालक उदय कुमार साहू के लिखित शिकायत के बाद कार्यवाही करते हुए पुलिस ने गुरुवार को डॉक्टर संदीप सौरभ को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.