जमशेदपुर: एक तरफ जमशेदपुर पुलिस और प्रशासनिक महकमा रामनवमी को लेकर विधि- व्यवस्था को दुरुस्त करने की कवायद में जुटी है, वहीं दूसरी तरफ मानगो के उलीडीह थाना अंतर्गत डिमना रोड में मार्निंग वाक पर निकली 70 वर्षीय वृद्धा सोरना दास से बाइक सवार झपट्मार गिरोह ने चेन की छिनतई कर ली.
इतना ही नहीं विरोध करने पर वृद्धा को धक्का मार सड़क पर गिर दिया इसके बाद मौके से फरार हो गए. घटना गुरुवार सुबह की है. सूचना पर उलीडीह थाना की पुलिस मौके पर पहुंची, और वृद्धा से मिलकर मामले की जानकारी ली. पुलिस छिनतई करने वालों की शिनाख्त को लेकर सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
बता दें कि जमशेदपुर में हर दिन किसी न किसी इलाके में छिनतई की घटनाएं हो रही है. पुलिस की कार्रवाई प्राथमिकी दर्ज करने तक सीमित रह गई है और लोग परेशान हो रहे है. विगत दो माह से शहर में आपराधिक घटनाओं में तेजी देखी जा रही है.
घटना के संबंध में वृद्धा ने उलीडीह थाना की पुलिस को बताया कि प्रतिदिन की तरह पड़ोस में रहने वाली महिला के साथ मार्निंग वाक पर निकली थी, डिमना रोड में बाइक सवार दो बदमाश पीछे से आए और गले से चेन खींचने का प्रयास किया. विरोध पर धक्का मारकर गिरा दिया और मारपीट करते हुए गला दबाने का प्रयास किया, इसी बीच चेन छिनतई कर भाग निकले. शोर करने पर आस- पास के लोग एकत्र हुए. इसकी सूचना भाजपा नेता विकास सिंह को दी गई. मानगो मंडल के पूर्व भाजपा अध्यक्ष संजय सिंह समेत कई लोग वृद्धा के घर पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. उलीडीह में कुछ दिन पहले भी छिनतई की घटना हुई थी. इधर, भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा अगर छिनतई करने वालों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो आंदोलन किए जाएंगे. एसएसपी को मामले की जानकारी दी जाएगी.