जमशेदपुर आबकारी विभाग को एक और सफलता हाथ लगी है. जहां गुप्त सूचना के आधार पर विभाग ने कार्यवाई करते हुए कोवाली और बागबेड़ा के कीताडीह इलाके में छापेमारी करते हुए अलग-अलग ब्रांड के विदेशी नकली शराब बरामद किया है. वैसे छापेमारी की सूचना मिलते ही शराब माफिया मौके से भागने में सफल रहे. हालांकि एक शराब कारोबारी को विभाग गिरफ्तार करने में सफल रही. बताया जाता है, कि जप्त शराब का मूल्य लगभग 3 से साढ़े तीन लाख रुपए के आसपास है. जानकारी देते हुए उत्पाद निरीक्षक प्रवीण कुमार राणा ने बताया कि विभाग को लगातार क्षेत्र में अवैध रूप से नकली शराब बनाए जाने की सूचना मिल रही थी. जिसके बाद एक टीम गठित कर यह कार्रवाई की गई. उन्होंने बताया, कि शराब कारोबारियों को चिन्हित कर लिया गया है. उनके खिलाफ छापेमारी अभियान जारी है.
विज्ञापन
Exploring world
विज्ञापन