गया: लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर गया शहर के घुघरीटांड़ मोहल्ला स्थित केंद्रीय कारागार में भी भक्तिमय वातावरण में छठ पूजा किया गया. केंद्रीय कारागार छठ मईया के गीतों से गुंजायमान रहा. जेल के 21 बंदियों ने छठ पूजा किया जिसमें 12 महिलाएं एवं 9 पुरुष शामिल थे. सभी छठ व्रतियों को जेल उपाधीक्षक रामानुज द्वारा साड़ी, धोती सहित पूजा की अन्य सामग्रियां उपलब्ध कराई गई. इस दौरान जेल उपाधीक्षक की पहल पर ना सिर्फ छठ व्रतियों को बल्कि महिला वार्ड की सभी महिला कैदियों को साड़ी और सूट वितरित किया गया.
इस दौरान उन्होंने कहा, कि लोक आस्था के महापर्व में केंद्रीय कारागार, गया में छठ पर्व का आयोजन किया गया. जिसमें 21 बंदियों ने छठ व्रत किया. छठ पूजा को लेकर केंद्रीय कारा में छठ व्रतियों के लिए पानी का कुंड बनाकर सजावट की गई थी, एवं जगह- जगह पर लाइटिंग की व्यवस्था की गई थी. बन्दियों द्वारा भक्ति भाव से छठ पूजा की गई.
Video
गया से प्रदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट