सरायकेला : झारखंड विधानसभा में नमाज पढ़ने के लिए एक कमरा आवंटित करने के विरोध में भाजपा आंदोलित है. पिछले तीन दिनों से धरना और प्रदर्शन कर रही है. इसी कड़ी में बुधवार को जिला भाजपा के करीब एक हजार कार्यकर्ता विधानसभा घेराव के लिए रांची रवाना हुए हैं. प्रदेश नेतृत्व की अपील पर घेराव कार्यक्रम आयोजित है. भाजपा जिलाध्यक्ष विजय महतो ने बताया कि झारखंड विधानसभा अध्यक्ष जब तक अपना निर्णय वापस नहीं लेंगे, तब तक यह आंदोलन चलता रहेगा. इसके बाद भी विधानसभा अध्यक्ष अपने निर्णय से नहीं बदले तो आंदोलन को उग्र किया जाएगा. उन्होने कहा भाजपा कार्यकर्ता किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं.


विज्ञापन

Exploring world
विज्ञापन