“27 मार्च को पश्चिम बंगाल में पहले चरण का चुनाव होगा. पुरुलिया और झाड़ग्राम में पहले चरण में चुनाव होना है. नेशनल इलेक्शन कमीशन के निर्देश पर झारखंड से सटे बंगाल के सीमावर्ती जिलों में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने को लेकर जमशेदपुर के एसएसपी डॉ एम तमिलवानन ने सोमवार को बंगाल से सटे सीमावर्ती थानों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने चार स्थायी चेकपोस्ट और सात अस्थायी चेकपोस्ट के एक्टिव करने के अलावा उन इलाकों में अतिरिक्त फोर्स की तैनाती एवं मतदान से 72 घण्टे पूर्व सभी सीमाओं को सील लिए जाने एवं अनेजमवालों की सघन जांच अभियान चलाए जाने की बात कही. उन्होंने बताया कि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने को लेकर जिला पुलिस बंगाल पुलिस के साथ मिलकर लगातार अभियान चलाया जाएगा. वहीं नक्सलियों के सीमावर्ती इलाकों में सक्रिय होने के सवाल पर उन्होंने बताया कि अभी ऐसे कोई प्रमाण सामने नहीं आये हैं. सरायकेला और पुरुलिया पुलिस के साथ मिलकर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विशेष ड्राइव चलाया जा रहा है. उन्होंने निर्वाचन आयोग के गाइडलाइंस का पालन करते हुए बंगाल पुलिस को हर संभव सहयोग करने का भरोसा दिलाया.”