Share this to all your friends and family
झारखंड राज्य के मुख्य सूचना आयुक्त और सूचना आयुक्तों की नियुक्ति को लेकर आरटीआई कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को जिले के उपायुक्त के नाम से महामहिम राज्यपाल को एक मांग पत्र सौंपा है. इसके माध्यम से उन्होंने बताया, कि झारखंड में मुख्य सूचना आयुक्त का पद 2020 से ही रिक्त पड़ा है. 8 हजार से भी अधिक मामले लंबित है. सरकारी अधिकारी सूचना देने के बजाय छिपाने का काम कर रहे हैं. जिससे आरटीआई कार्यकर्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने राज्यपाल से अविलंब मुख्य सूचना आयुक्त एवं सूचना आयुक्तों की नियुक्ति से संबंधित अधिसूचना राज्य सरकार को दिए जाने की मांग की है. साथ ही बताया, कि नेता प्रतिपक्ष नहीं होने के कारण सबसे बड़े दल के नेता को भी कमेटी में शामिल किया जा सकता है. यह एक संवैधानिक पद है, इस पर नियुक्ति नहीं होना बेहद ही संवेदनशील मामला है.
Related
Share this to all your friends and family