जमशेदपुर:-कोरोना काल के बीच झारखंड में भी मधुपुर विधानसभा सीट उप चुनाव होने वाला है. इसको लेकर वाहनों की धड़ पकड़ जारी है. जमशेदपुर से कुल 12 बसों को इसके लिए भेजा जाना है. गौरतलब है, कि आगामी 17 अप्रैल मधुपुर में उप चुनाव होना है. और चुनाव आयोग के निर्देश के तहत इसकी तैयारी प्रसाशन पूरी कर रही है. चुनावी कार्यों को ससम्पन्न करवाने हेतु अलग- अलग जिलों से वाहनों को भेजा जाना है. जिसके मद्देनज़र वाहनों का धड़- पकड़ जारी है. जमशेदपुर से भी 12 बसों को मधुपुर भेजा जाना है. जिसके मद्देनज़र ट्रैफिक विभाग वाहनों के धड़- पकड़ में जुट गई है.
विज्ञापन
विज्ञापन