सरायकेला:जिले के अनुज्ञाधारी अंग्रेजी शराब की दुकानों पर एमआरपी से अधिक मूल्य पर शराब बेचे जाने के विरोध में सोमवार को युवा एकता मंच सरायकेला-खरसावां के एक प्रतिनिधिमंडल ने उत्पाद अधीक्षक से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा. प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई कर रहे मंच के अध्यक्ष श्री सूरज महतो ने कहा कि जिले के शराब दुकानों में कहीं पर भी रेट चार्ट नहीं लगाया गया है जिससे ग्राहकों को असमंजसपूर्ण स्थिति का सामना करना पड़ता है. प्रिंट रेट से अधिक मूल्य पर शराब बेची जा रही है और ग्राहक सामाजिक संकोच की वजह से इसका विरोध भी नहीं कर पाते हैं. बस इसी का फायदा शराब कारोबारी धड़ल्ले से उठा रहे हैं. जिले की शराब दुकानों में प्रिंट रेट से तकरीबन 20% अधिक मूल्य पर शराब बेची जा रही है जो सीधे तौर पर ग्राहकों की जेब पर डाका है. इस पूरे मामले को उत्पाद अधीक्षक को गंभीरता से लेकर अनुज्ञाधारियों पर कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि ग्राहकों को निर्धारित मूल्य पर शराब मिल सके. यदि शीघ्र ही इस पर ठोस कदम नहीं उठाया गया तो मंच आगे और भी उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा. प्रतिनिधिमंडल में संरक्षक दिलीप महतो, जयप्रकाश महतो, गौरीशंकर महतो,केशव महतो आदि उपस्थित थे.
Exploring world
1 Comment
Thik kiya madarchod log ka print rate se jyada le raha hai