आदित्यपुर: एक तरफ बिजली की अनियमित आपूर्ति से आदित्यपुर की जनता भीषण गर्मी में त्राहिमाम कर रही है, वहीं विभाग बकाया बिल जमा कराने के लिए क्षेत्र में मियादी करा बकाया बिल जमा कराने के लिए उपभोक्ताओं पर दबाव बना रही है.
इसको लेकर युवा टीएमसी ने सख्त आपत्ति जताई है. युवा टीएमसी नेता विशेष कुमार तांती ने विभाग के इस निर्णय का कड़ा विरोध किया है. उन्होंने कहा कि कोरोना त्रासदी के दौर में उपभोक्ताओं को घोर आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में विभाग उपभोक्ताओं को भयाक्रांत कर उनका कनेक्शन काटने और जुर्माना वसूलने की तैयारी में है. उन्होंने इस संबंध में अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि विद्युत अधिनियम की धारा 2003 के अनुच्छेद 56 के अनुसार किसी भी उपभोक्ता का कनेक्शन काटे जाने से 15 दिन पूर्व उन्हें नोटिस दिया जाता है. नोटिस पर तामिला नहीं करने के बाद 15 दिनों के बाद उनका विद्युत कनेक्शन काटने का प्रावधान है. मगर विभाग ऐसा ना कर क्षेत्र में मियादी पिटवा कर उपभोक्ताओं को भयाक्रांत कर बिल वसूली करने का प्रयास कर रही है. वैसे उपभोक्ता जो गरीब तबके के हैं उनके लिए अचानक से पैसे जमा कराना संभव नहीं. क्षेत्र में ज्यादातर उपभोक्ता आदिवासी मूलवासी वर्ग के हैं. वही उद्यमियों के पास लाखों का बकाया होने के बाद भी विभाग उनका कनेक्शन नहीं काटती.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन