सरायकेला खरसावां जिला के कांड्रा थाना अंतर्गत चौका कांड्रा मार्ग पर लखना सिंह घाटी के समीप सड़क के किनारे शुक्रवार को बाइक सवार गड्ढे में गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया.
घायल की पहचान आदित्यपुर एस. टाइप निवासी पियूष कुमार के रूप में हुई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक सवार चौका से कांड्रा होते हुए आदित्यपुर जा रहा था. जैसे ही वह लखना सिंह घाटी के समीप पहुंचा बाईक अनियंत्रित हो गई और वह सड़क किनारे बने गड्ढे में जा गिरा. राहगीरों ने घटना की सूचना जेआरडीसीएल एंबुलेंस को दी. वहीं जेआरडीसीएल एंबुलेंस के पारामेडिकल चिकित्सक डॉ. प्रियरंजन महतो की देखरेख में युवक को ईएसआईसी अस्पताल आदित्यपुर भिजवा दिया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. विदित रहे कि बुधवार को भी देर रात एक बाइक सवार भुईयाडीह निवासी संजीव पाल अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर गए थे. बताया जाता है कि लखना सिंह घाटी में कई घुमावदार मोड़ होने के कारण हमें हमेशा दुर्घटनाएं होती रहती है.
Exploring world