यास चकवात झारखंड में प्रवेश कर चुका है. वैसे मौसम विभाग के अनुसार चक्रवात झारखंड में कोल्हान के रास्ते प्रवेश करेगा जिसका केंद्र सरायकेला जिले के राजनगर में बन रहा है. इधर कोल्हान के तीनों जिले पूर्वी सिंहभूम पश्चिमी सिंहभूम एवं सरायकेला- खरसावां जिले में सुबह से ही रुक-रुक कर तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है.
उधर तीनों जिले को हाई अलर्ट पर रखा गया है. एनडीआरएफ की टीम लगातार कैंप कर रही है. तटीय इलाकों के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है. सरायकेला- खरसावां जिले के उपायुक्त और एसपी एनडीआरएफ टीम के साथ राजनगर पहुंच चुके हैं. जहां उनके द्वारा नक्शा का अध्ययन कर हालात का जायजा लिया जा रहा है. जिले से होकर बहने वाली नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. उड़ीसा के बैंगविल डैम का फाटक खोल दिया गया है. हालांकि सुबह से ही जिले के सभी प्रमुख तटबांधों को खोल दिया गया है.