सरायकेला: यास चक्रवर्ती तूफान के संभावित खतरे को लेकर एक ओर जहां सरायकेला- खरसावां जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है. वहीं सामाजिक समस्त नरेंद्र मोदी फैंस क्लब ने भी कमर कस लिया है. आपको बता दें, कि नरेंद्र मोदी फैंस क्लब वैश्विक महामारी काल में अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों के लिए खून और प्लाज्मा के अलावा अस्पताल में बेड मुहैया कराने से लेकर ऑक्सीजन सिलेंडर तक मुहैया कराने में अहम भूमिका निभा रही है. वहीं झारखंड सरकार की ओर से लगाए गए मिनी लॉकडाउन के कारण आम लोगों को ई- पास बनाने में हो रही असुविधा को देखते हुए क्लब की ओर से विशेष कैंप लगाकर लोगों को ईपास बनवा कर दिया जा रहा है. इसके अलावा कोरोना रोधी टीका के लिए रजिस्ट्रेशन कराने से लेकर जागरूकता अभियान संस्था द्वारा चलाया जा रहा है. साथ ही इनके द्वारा एक जागरूकता रथ को भी रवाना किया गया है, जो जिले में घूम- घूम कर लोगों को कोरोना रोधी टीका लेने के लिए जागरूक करेगी. इधर चक्रवाती तूफान यास को लेकर मंगलवार को नरेंद्र मोदी फैन्स क्लब के प्रमुख सदस्यों की एक आपात बैठक बुलायी गयी. बैठक में यह निर्णय लिया गया, कि यदि तूफान का प्रभाव आदित्यपुर क्षेत्र में पड़ता है, तो प्रभावित क्षेत्रों में जरूरतमंदों को क्लब भोजन और पानी उपलब्ध करायेगा.
Saturday, November 23
Trending
- saraikela-11th-round-counting सरायकेला: 11 वें राउंड की समाप्ति के बाद भाजपा प्रत्याशी चंपाई सोरेन अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जेएमएम के गणेश महाली से 24202 मतों से आगे
- saraikela-10th-round-counting सरायकेला: दसवें राउंड की समाप्ति के बाद, चंपाई सोरेन 28905 मतों से आगे
- saraikela-9th-round-counting सरायकेला: नौवें राउंड की गिनती समाप्त, चंपाई सोरेन 35493 मतों से आगे
- gaya-nda-candidate-victory गया: हमारी जीत इमामगंज की जनता की जीत: दीपा मांझी.
- Test
- saraikela-8th-round-counting सरायकेला: आठवें राउंड की गिनती समाप्त, भाजपा प्रत्याशी चंपई सोरेन अपने निकटतम प्रतिद्वंदी झामुमो के गणेश महाली से 39105 मतों से आगे
- kharsawan-fourth-round-counting खरसावां: चौथे राउंड के बाद झामुमो प्रत्याशी दशरथ गागराई 13466 मतों से आगे
- ichagarh-third-round-counting ईचागढ़: तीसरे राउंड की समाप्ति पर झामुमो प्रत्याशी सविता महतो अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी जेएलकेएमके तरुण महतो से 298 मतों से आगे