आज अंतर्राष्ट्रीय आदिवासी दिवस है. देश भर में आज आदिवासी समाज के लोग अपने वजूद का एहसास कराने को लेकर अपनी एकजुटता प्रदर्शित कर रहे हैं. इधर झारखंड के जमशेदपुर में भी विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं वैसे तो कोरोना प्रोटोकॉल के तहत कई पाबंदियां हैं बावजूद इसके आदिवासी समाज के लोगों ने आदिवासी स्वाभिमान यात्रा का आयोजन किया.
यह यात्रा मानगो डिमना चौक स्थित बाबा तिलका मांझी चौक से लेकर नारगा डालापानी तक किया गया. लगभग 35 किलोमीटर के इस यात्रा में आदिवासी समाज के हजारों लोगों ने हिस्सा लिया और आदिवासियों के हक और हुकूक की जानकारी समाज के लोगों को देखकर विश्व आदिवासी दिवस मनाने के पीछे के उद्देश्यों की जानकारी दी. वहीं जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने आदिवासी दिवस के मौके पर राज्य के आदिवासियों को आदिवासी दिवस की शुभकामनाएं दीं.
उन्होंनेराज्य के वर्तमान हेमंत सोरेन सरकार को आदिवासियों का हितैषी बताते हुए कहा कि उनके साशनकाल में राज्य के आदिवासियों का सर्वांगीण विकास हो रहा है. उन्होंने राज्य के आदिवासियों की दुर्दशा के लिए जिम्मेदार ठहराया.
Exploring world