कांड्रा/ Bipin Varshney : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सरायकेला-खरसावां जिले में कई सामाजिक संगठन एवं क्षेत्र में स्थित कंपनियों द्वारा जगह-जगह पौधारोपण किया जा रहा है. इसी के तहत शनिवार को कोलाबीरा स्थित तिरिलडीह ग्राम के सामुदायिक भवन के प्रांगण में फ्लीटगार्ड फिल्टर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा लगभग 300 पौधारोपण किया गया. इसके अलावा कंपनी द्वारा दुगनी स्थित सीआरपीएफ कैंप में भी लगभग 300 पौधा रोपण किया है.
मौके पर मौजूद कंपनी के एचआर सीनियर मैनेजर तपन कुमार दास ने बताया कि कंपनी द्वारा जिले में इस पर्यावरण दिवस पर लगभग 1000 से ज्यादा पौधारोपण किया गया है. यह कार्यक्रम आगे भी निरंतर जारी रहेगा ताकि जलवायु में हो रहे परिवर्तन के दुष्प्रभाव को रोका जा सके. वहीं उन्होंने कंपनी के सारे स्टाफ एवं मजदूरों को भी एक-एक पौधा दिया गया है जो अपने गांव और घर में लगाएंगे. पौधारोपण करने में कम्पनी के प्लांट हेड , सीनियर मैनेजर एच आर तपन कुमार दास, बाबला महापात्र के अलावा सभी ऑफिस स्टॉफ मौजूद थे.