ADITYAPUR आदित्यपुर का वायु गुणवत्ता सूचकांक खतरनाक स्तर पर है. यह कहना है पर्यावरण वैज्ञानिक सह शोधार्थी अमरेश कुमार का. पर्यावरण दिवस के मौके पर श्री कुमार ने अपनी रिपोर्ट सार्वजनिक करते हुए बताया आदित्यपुर का एक्यूआई (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 161, पीएम 2.5- 75.2 है जो विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार सामान्य से 15 गुना अधिक है. यह आंकड़ा उन्हें आईजी एएआईआर से मिला है.
उन्होंने इस परिस्थिति के लिए कहीं न कहीं इंसान को ही जिम्मेवार ठहराया है. अमरेश कुमार ने कहा कि उनकी मांग है, कि आदित्यपुर हो या जमशेदपुर यहां के सारे बहुमंजिला इमारतों में अनिवार्य रूप से रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाई जाए. कोल्हान के तीनों जिले में एयर क्वालिटी मोनिटरिंग मशीन लगाकर लगातार इसकी मोनिटरिंग की जाए. निजी व सरकारी संस्थाओं में प्रतिमाह 10 पौधे अनिवार्य रूप से लगाए जाएं. इन उपायों से कोल्हान के तीनों जिले को पर्यावरणीय रूप दे सशक्त किया जा सकता है.