घाटशिला महाविद्यालय घाटशिला के राष्ट्रीय सेवा योजना औए राजनीति विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वाधान में बुधवार को प्राचार्य डॉ. आरके चौधरी की अध्यक्षता में रूम न. पी6 में कार्यशाला का आयोजन किया गया.
इसमें दो प्रमुख विषय पर चर्चा की गई. फैक्ट शाला लर्निंग तथा ई कचरा निस्तारण फैक्ट शाला लर्निंग में सोशल मीडिया मे प्रसारित होंने वाले फेक न्यूज की पहचान करने पर चर्चा की गयी. इसके लिए मुख्य वक्ता के रूप निश्चय फाउंडेशन के संस्थापक तरुण कुमार शामिल हुए और ई कचरा निस्तारण के संबंध में प्रो इंदल पासवान ने विस्तार से चर्चा की और सबों से सहयोग की अपील की.
प्राचार्य ने पौधा देकर मुख्य वक्ता तरुण कुमार का स्वागत किया और आधिकारिक स्वागत वक्तव्य प्रस्तुत किये. कार्यक्रम परिचिति और संचालन एनएस एस कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो इंदल पासवान ने किया और धन्यवाद ज्ञापन प्रो विकाश मुंडा ने किया.
श्री तरुण कुमार ने सूचना के विविन्न साधनों और उसपे प्रसारित होने वाली भ्रामक खबरों की और उससे होने वाले नुकसान की विस्तृत चर्चा की तथा उसे परखने और उससे बचने के उपाय भी बताए. प्रो इंदल पासवान ने सभी विद्यार्थियों और शिक्षको से पुराने इलेक्ट्रॉनिक समान जो खराब अवस्था मे घरो में पड़े है उसे इकट्ठा कर कॉलेज में जमा करने की अपील की, ताकि उसे सही प्लेटफॉर्म पे दिया जा सके. प्लास्टिक और इलेक्ट्रॉनिक समान से होनेवाले खतरों से सबको अवगत कराया और पर्यावरण संरक्षण के लिए उसे कैसे रिड्यूस, रीयूज़ और रीसायकल करे इसके उपाय भी बताए.
मौके पर डॉ नरेश कुमार, डॉ एसके सिंह, डॉ. दिलचंद राम, प्रो अर्चना सुरीन, प्रो. मो. सज्जाद, डॉ कुमार विशाल, प्रो डेजी सेवा, प्रो मल्लिका शर्मा सहित इन सी सी कैडेट्स, एन एस एस वालंटियर्स और जूलॉजी एवं राजनीति विज्ञान के विद्यार्थी मौजूद रहे.