कुचाई प्रखंड मुख्यालय में मनरेगा बागवानी योजना पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मुख्य रूप से उपस्थित प्रखंड बिकास पदाधिकारी सुजाता कुजूर ने कहा कि बागवानी योजना का उद्देश्य किसानों की आजीविका वृद्धि करना है। आम बागवानी के साथ-साथ रसदार फलों की खेती पर भी जोर देने की आवश्यकता है। बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत आम बागवानी की अच्छी उपलब्धि रही है। इस वित्तीय वर्ष में इसे और बढ़ाने की आवश्यकता है। इसके लिए सामूहिक सहभागिता जरूरी है। अधिकाधिक लोगों को इस से जोड़े और उन्हें पौधों के साथ उसमें आने वाले फलों की अहमियत के बारे में जागरूक करें। उन्होंने कहा कि सामूहिक सहभागिता से एक बड़े क्षेत्रफल में बागवानी का कार्य आसानी से किया जा सकता है। उन्होने कहा कि बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत बागवानी के सफल क्रियान्वयन से किसान आत्मनिर्भर बनेंगे। इस दौरान बागवानी पर जानकारी दी गई। इस दौरान मुख्य रूप से एपीओ सरिता वाडयान, बीपीओ निपेन कुमार प्रधान, लेखापाल कमल रजक, जेई मनोज सोय, राम राय हेम्ब्रम, पायकेराई मुंड़री, विनोद कुमार सहित मनरेगा कर्मी, मेट आदि उपस्थित थे।
Exploring world