कांड्रा (Bipin Varshney) एसएस+ 2 हाई स्कूल गम्हरिया में एलपीजी सुरक्षा पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन एवं केपी इंडेन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यशाला में छात्र- छात्राओं एवं अभिभावकों को एलपीजी सुरक्षा के बारे में जानकारी दी गई.
इस अवसर पर केपी इंडियन गैस सर्विस के प्रोपराइटर केपी सोरेन ने आइडल इंडेन इंस्टालेशन की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सावधानी ही सुरक्षित जीवन का मूलमंत्र है. घरेलू गैस का इस्तेमाल प्रत्येक घरों में होता है, किंतु कभी कभी लापरवाही की वजह से बड़ी दुर्घटनाओं को लोग आमंत्रण कर बैठते हैं. उन्होंने कहा घरेलू गैसों में इंडेन गैस सबसे सुरक्षित है.
इस अवसर पर केपी इंडेन गैस सर्विस के कर्मचारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सावधानी हटने से ही दुर्घटना की आशंका होती है. इस परिस्थिति में तत्काल आपातकालीन फोन नम्बर से डीलर पॉइंट को सूचित करें. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के गैस उपभोक्ताओं को सुरक्षा से लेकर त्वरित डिलेवरी की सुविधा का प्रयास उनकी ओर से किया जाता है. इस अवसर पर गैस का उपयोग, सिलेंडर को सीधा रखने, गैस लीकेज की बदबू आने पर विद्युत एवं इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का इस्तेमाल नहीं करने, हेल्पलाइन नम्बर 1906 पर सूचित करने, सिलेंडर के प्रकार एवं उसकी कीमत आदि की जानकारी भी दी गयी.
इस अवसर पर पार्षद ममता बेज, एसएस हाई स्कूल विद्यालय के प्रधानाध्यापक मिठाई लाल यादव, शिक्षिका इंदु प्रसाद, अनिल कुमार सिंह, पुष्कर सुमन, अश्वनी कुमार, विद्यालय के शिक्षक और शिक्षिकाएं समेत काफी संख्या में बच्चे एवं अभिभावक उपस्थित थे.
Exploring world