गोड्डा: जिले के सुदूरवर्ती राजाभिट्टा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कुदरत का एक करिश्मा हुआ है. जहां एक आदिम जनजाति की महिला ने तीन- तीन बच्चों को जन्म दिया है. जो इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. अस्पताल के अनुसार जच्चा- बच्चा दोनों स्वस्थ्य हैं और चिकित्सकों की निगरानी में हैं. वहीं एकसाथ तीन- तीन बच्चे को जन्म देने वाली महिला के परिजनों में भी खुशी देखी गई.
बताया जाता है कि सुंदर पहाड़ी की रहनेवाली गांगी पहाड़िया नामक महिला को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनो ने उसे राजाभिट्टा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया था. जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा महिला का प्रसव कराया गया. जहां महिला द्वारा तीन बच्चों को जन्म देने के बाद सब हैरान रह गए. तीन नवजात में एक लड़की व दो लड़का है. इनके जन्म से मां गांगी पहाड़िया और पिता रंजीत पहाड़िया बेहद खुश हैं. रंजीत के परिजन भी फूले नहीं समा रहे हैं. उनकी खुशियों का ठिकाना नहीं है. इस तरह एक बेटी के बाद एकसाथ दो पुत्र रत्न की प्राप्ति इस महिला के लिए बड़ी सौगात है. इस कुदरत के करिश्मे को देखने अस्पताल में लोगों की भीड़ जुट गई.
राजाभिट्टा स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत डॉक्टर रजनीश ने कहा तीनों बच्चों को नॉर्मल डिलीवरी कराया गया है. सबसे पहले दो लड़कों ने जन्म लिया. उसके बाद एक लड़की ने जन्म लिया. डॉ रजनीश ने कहा पहले हमने भी कभी ऐसा डिलीवरी नहीं देखा था. कहा अस्पताल की सिस्टर एवं स्वास्थ्य कर्मी काफी अनुभवी हैं. मेरे लिए भी यह पहला अनुभव रहा.