चांडिल/ Sumangal Kundu (Kebu) झारखंड विधानसभा के महिला बाल विकास समिति कक्ष में सोमवार को महिला बालविकास समिति की विभागीय बैठक सभापति सविता महतो की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान बैठक में राज्य के महिला बालविकास के सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित थे.
बैठक में सभापति ने राज्य स्तर पर सभी जिले में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्रों की विस्तृत जानकारी विभाग के अधिकारियो से मांगा. उन्होंने राज्य में चल रहे कितने आंगनबाड़ी केंद्र बंद है, कितने चालू है और कहां- कहां केंद्र का भवन नहीं है. साथ ही बच्चों के बीच बंटने वाले पोषाहार की विस्तृत जानकारी लेते हुए जरुरी दिशा- निर्देश भी दिया. साथ ही उन्होंने सभी आंगनबाड़ी केंद्रो को सुचारु रुप से चलाने को कहा. साथ ही समिति की सदस्य सह विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन ने भी अधिकारियों को कई जरुरी दिशा- निर्देश दिए. बैठक में समिति के सदस्य सह विधायक सुनीता चौधरी भी शामिल थी.