सोनुआ (जयंत प्रमाणिक ) डायन बता कर महिलाओं की हत्या का सिलसिला सदियों से चला आ रहा है. ऐसी घटनाएं खबरों की सुर्खियां तो जरूर बनती हैं लेकिन बात आईगई हो जाती है. इस कुसंस्कारी प्रथा की आड़ में गंभीर अपराधों को अंजाम दिया जाता है. गांवदेहात या छोटे कसबों में रसूखदार, धनीमानी लोग ओझा, गुणी, गुनिया, भोपा और तांत्रिकों के जरिए अनपढ़ व निरक्षर लोगों को उकसा कर महिलाओं- पुरुषों को डायन, डाकन, डकनी, टोनही करार दे कर अपने स्वार्थ को साध लेते हैं.
ऐसा ही मामला पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोंटो थाना क्षेत्र के बाईहातू गांव में डायन का आरोप लगाकर एक महिला को गांव में घुमाया, फिर उसके बाद पत्थर से कुचालकर हत्या कर दी गई.
टोंटो थाना क्षेत्र के बाईहातू गांव में डायन का आरोप लगाकर 55 वर्षीय वृद्ध महिला बेलो सिंकू को गांव में घुमा कर पत्थर से हत्या कर देने के मामले में हत्यारों की धमकी से भयभीत परिवार वालों ने 4 माह बाद थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. घटना 7 नवंबर 2022 की है, महिला बेलो सिंकू को मार डालने के बाद दूसरे दिन आरोपी कूदा बहन्दा, मेरेल बहन्दा और लादूरा बहन्दा ने मृतका के घर जाकर उसके पुत्र से कहा तुम्हारी मां को हम लोगों ने मार डाला है. लादूरा बहन्दा ने कहा गांव के ओझा शारदा सिंकू ने मेरे घर में पूजा किया था और उसी ने बताया तुम्हारी मां डायन है. उसने ही मेरी पत्नी को खाया है. उसको जंगल पहाड़ में मत खोजो. उसे हम लोगों ने पत्थर से कुचलकर मार दिया है. 4 माह बाद प्राथमिकी दर्ज कराए जाने के बाद टोंटा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी लादूरा बहन्दा को गिरफ्तार कर पूछताछ की और उसे जेल भेजा है.
Reporter for Industrial Area Adityapur