गुमला पुलिस अधीक्षक एहतेशाम वकारीब अपनी अनोखी कार्यशैली को लेकर हमेसा सुर्खियों में रहते है आज भी एसपी जिला में आयोजित जेपीएससी की परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण
विज्ञापन
करने के लिए बाइक और अपनी वाहन पर ना निकालकर साइकिल पर निकल गए,एसपी को माने तो अगर सप्ताह में एक दो दिन अगर आप साइकिल चलाते है तो एक तो वातावरण प्रदूषण से बचाव होता है वही आपका हेल्थ भी ठीक रहता है एसपी की इस तरह की कार्यशैली को कई लोगो ने प्रेरणादायक बताया उनसे प्रेरणा लेकर लोगो ने भी साइकिल चलाने की बात कही है एसपी ने जिला मुख्यालय में बने 11 केंद्रों का साइकिल चलाकर ही निरीक्षण किया एसपी की इस पहल की पूरे जिले में चर्चा हो रही है
Exploring world
विज्ञापन