चक्रधरपुर विधायक सुखराम उरांव को झामुमो के केंद्रीय कमिटी द्वारा पश्चिमी सिंहभूम जिला अध्यक्ष पद की कमान सौंपते ही मानो झामुमो की पश्चिमी सिंहभूम जिला इकाई रेस में आ गई है. रविवार को चक्रधरपुर प्रखण्ड अंतर्गत बनमालीपुर स्थित विधायक सुखराम उरांव के आवास पर 15 सूत्री एजेंडे पर इस वजह से माथापच्ची की गई, ताकि निकट भविष्य में पश्चिमी सिंहभूम जिला में झामुमो फिर से सशक्त दावेदारी कर सके. सर्वप्रथम उक्त अवसर पर पूर्व मंत्री व हर दिल अजीज हाजी हुसैन अंसारी उर्फ हाजी चाचा के पुण्यतिथि पर उनको श्रद्धासुमन अर्पण के साथ बैठक का शुभारंभ किया गया. इसके उपरांत जिले के सभी प्रखंडो के पदधारियों का परिचय के साथ सदस्यता अभियान पर जोर दिया गया. मौके पर वर्ष 2019 में पार्टी विरोधी कार्य करने वालो को चिह्नित करने, सरकारी योजनाओं से पंचायत स्तर पर लाभान्वित करने तथा पंचायत कमिटी को भी तय समय तक विस्तार करने, हर माह पंचायत कमिटी का बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश से रूबरू होने, हर प्रखंडो के चौक-चौराहे में 100 झंडे को लगाने, प्रखण्ड के पदधारी सोशल मीडिया से जुड़ने, सूबे की सरकार के खिलाफ आलोचना करने वालो के खिलाफ न्यायसंगत प्रतिकार करने, हर सप्ताह जन समस्याओं को लेकर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी व अंचल अधिकारी से मुलाकात सुनिश्चित करने, केंद्रीय व जिला निर्देशित कार्यक्रमो में प्रखण्ड कमिटी की भागीदारी सुनिश्चित करने, प्रखंड स्तरीय कार्यक्रमो के बारे में जिला स्तर के अधिकृत वाटसएप में डालने, प्रखण्ड स्तरीय कार्यालय के लिए प्रखण्ड कमिटी द्वारा स्थल चयन करने, कोई भी समस्या उत्पन्न होने से अविलम्ब जिला कमिटी को सूचित करने के साथ-साथ आगामी 14 अक्टूबर को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गोईलकेरा में देवेंद्र माझी का पुण्यतिथि को कोविड गाइडलाइन के अनुरूप मनाने पर गहन मंथन किया गया.

