शनिवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 152 वीं जयंती के अवसर पर चक्रधरपुर नगर परिषद कार्यालय में सुमिता होता फाउण्डेशन के प्रयास से टाटा स्टील फाउण्डेशन के सौजन्य से देश के प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सालय शंकर नेत्रालय चेन्नई द्वारा 10 दिवसीय नि:शुल्क नेत्र जांच एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया.
शिविर मे पहले दिन आंख से सम्बंधित काफी संख्या मे मरीज जांच कराने पहुंचे. इस संबंध में जानकारी देते हुए सुमिता होता फाउंडेशन के अध्यक्ष सदानंद होता ने कहा कि 2 अक्टूबर से 5 अक्टूबर तक नेत्र का जांच होगा, जबकि 5 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि शिविर में डॉक्टर एसजी निमजे व डॉ एसएस घोरे द्वारा नेत्र जांच किया जा रहा है. जबकि डॉक्टर विभूति नारायण द्वारा मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जाएगा. श्री होता ने कहा कि टाटा स्टील फाउंडेशन की ओर से जांच, ऑपरेशन के साथ-साथ नि:शुल्क लेंस, चश्मा एवं दवाई का भी वितरण किया जाएगा. शिविर के जांच टीम में को-ऑर्डिनेटर मनीष सिंह, चितरंजन बेहरा, उज्ज्वल सिंह, राजू रजक आदि शामिल है. समाचार लिखे जाने तक पहले दिन करीब 90 लोगों का नेत्र जांच हो चुका था. शिविर को सफल बनाने में सुमिता होता फाउण्डेशन के अध्यक्ष सदानन्द होता, समाजसेवी दिनेश जेना, विवेक कुमार, निक्कू सिंह, सरोज प्रधान, जगन्नाथ पासवान, बंसत महतो आदि का सराहनीय योगदान रहा. मौके पर काफी संख्या में लोग मौजूद थे.