चाईबासा/ Jayant Pramanik पश्चिमी सिंहभूम जिले के सोनुआ थाना अंतर्गत बोयकेड़ा पंचायत के सुदूर पहाड़ी स्थित मुंडरी गांव के पास जेसीबी मशीन पलटने से जेसीबी में दब कर खलासी की मौत हो गई. जबकि, जेसीबी में सवार एक अन्य खलासी गम्भीर रुप से घायल हो गया. घटना बुधवार देर शाम की बतायी जा रही है.


सूचना मिलने पर सोनुआ पुलिस ने गुरुवार को मुंडरी गांव पहुंच कर मृतक के शव को बरामद किया. मृतक की पहचान खूंटी जिला के अड़की के मंगरा मुंडा (22) के रुप में हुई. जबकि, दुर्घटना में गम्भीर रुप से घायल बिरसा मुंडा का ईलाज अस्पताल में चल रहा है. जानकारी के मुताबिक बुधवार को मुंडरी गांव के पहाड़ी पर जेसीबी से खुदाई का कार्य चल रहा था. शाम को जेसीबी मशीन पहाड़ी से नीचे उतरने के समय जेसीबी मशीन पलट गया. जिसमें दब कर खलासी की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर मृतक के परिजन सोनुआ थाना पहुंच कर शव ले जाने का इंतजार में रहे.
