चक्रधरपुर पुलिस ने गुरुवार को फरार चल रहे चार वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. गौरतलब है कि चक्रधरपुर थाना कांड सं०- 116/20 दि०-07/11/20, धारा- 272/ 273 / 290/34 भा० द०वि० एवं 47 A उत्पा० अधिनियम के फरार अभियुक्त शंकर मुंडा, टेपांग तामड़िया, वाई जमुदा और डिंडा उर्फ रामेश्वर मुंडा, सभी गुडासाई गांव के रहनेवाले है. उपरोक्त चारो व्यक्तियो द्वारा संजय नदी के किनारे अवैध ढंग से महुवा दारू बनाकर बेचा जा रहा था. जिसकी सूचना पर पुलिस द्वारा छापेमारी कर भट्ठी को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था. वहीं शराब बनाने में प्रयुक्त जावा महुआ व अन्य समानों को जब्त किया गया था. वहीं चारो आरोपी घटना स्थल से फरार हो गये थे. जिन्हें आज गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.
विज्ञापन
विज्ञापन