चाईबासा/ Ashish Kumar Verma विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय चाईबासा के परिसर में प्रमंडलीय आयुक्त मनोज कुमार एवं “कोल्हान रेंज” के पुलिस उपमहानिरीक्षक अजय लिंडा द्वारा संयुक्त रूप से पौधारोपण किया गया. मौके पर आयुक्त कार्यालय परिसर में विभिन्न प्रकार के फलदार वृक्ष रोपे गए.
प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा कि हम सबको अधिक से अधिक संख्या में पौधे रोपने चाहिए पेड़- पौधे पर्यावरण को शुद्ध करते हैं, और हमें अशुद्ध हवाओं से बचाते हैं और साफ हवा प्रदान करते हैं. पर्यावरण को स्वच्छ और शुद्ध बनाने में पेड़- पौधे अहम योगदान रखते हैं. इसलिए हमें अधिक मात्रा में पेड़- पौधे लगाकर उसका देखभाल करते हुए उसे बड़ा करना है.
ज्ञात हो आज 05 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के रूप में पूरे विश्व में मनाया जाता है. पौधारोपण कार्यक्रम में आयुक्त के सचिव श्रीमती नमिता कुमारी सहित प्रमंडलीय कार्यालय के पदाधिकारी और कर्मचारी मुख्य रूप से मौजूद रहे.