कोल्हान में गुलाब चक्रवात का जबरदस्त असर दिख रहा है. कई जगहों पर बारिश के कारण जलजमाव की स्थिति उतपन्न हो गयी है,
विज्ञापन
कई मार्ग जलजमाव के कारण बाधित हो गए हैं. गुरुवार की सुबह से पश्चिमी सिंहभूम जिले में हुई मूसलाधार बारिश से सोनुआ- गोईलकेरा मुख्य सड़क पर झाड़गांव- चांदीपोस में नदी का पानी ओवरफ्लो होकर पुलिया के ऊपर से पानी बहने लगा है. जिससे मुख्य सड़क पर वाहनों का आवागमन ठप्प हो गया है.
यहां मुख्य सड़क पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई है. सभी नदी का पानी कम होने का इंतजार करते नजर आए. हालांकि दस बजे से क्षेत्र में बारिश थमी है, जिससे नदी का पानी अगले कुछ घंटों में कम होने से मुख्य सड़क पर आवागमन शुरू होने की उम्मीद है.
विज्ञापन