मनोहरपुर: विधानसभा के गुदड़ी प्रखण्ड के बांदू पचायत के बुढ़ गांव के लोग टापू का जीवन बसर कर रहे हैं. ग्रामीण मुण्डा सोमा बारला द्वारा आयोजित बैठक में ये बातें झारखण्ड पार्टी के केन्द्रीय सचिव सह अधिवक्ता महेन्द्र जामुदा ने कही. उन्होंने कहा कि हल्की सी बारिश या हवा आने से बिजली व्यवस्था ठप्प हो जाती हैं. गांव में प्रथामिक विधालय है जो जर्जर अवस्था में हैं पानी टपकतें रहता हैं. बच्चों की सख्या 40 से 45 है जो एक शिक्षक के भरोसे हैं. अंगानबड़ी भवन भी नहीं हैं. गांव में जाने के लिए रास्ता भी नहीं हैं. पगडंडी से हो कर जाना पड़ता है.
सामाजसेवी रमेश लुगुन ने कहा जब ग्रामीण जन बीमार हो जाते है तो उन्हे रानिया या सोनुआ जाना पड़ता और बरसात के समय आने जाने की कोई सुविधा भी नहीं है. रास्ते की स्थिती बड़ी ही दयनीय हैं. समस्याएं तो अनगिनत हैं. वनपट्टा अभी तक नहीं मिला है. जनप्रतिनिधि आज भी इस तरफ देखने आते भी नहीं है. इससे लोगों में आक्रोश हैं.
जिला उपध्यक्ष नितिन जामुदा ने कहा कि इस बार के विधानसभा चुनाव में झाररवण्ड पार्टी के उम्मीदवार को हर हाल मे जीताना हैं. मौके पर हेरमन बरला, केथन बरला, सलमोन बरला, जकरियास बरला, जादो बरला, सनिका बरला, रेबा बरला, गलाय बरला, जेवियर बरला, सुलेमान बरला, सोमा बरला, सुमाल बरला, गोमा बरला, विजय लोमगा, समुएल गुडिया, सलन बरला, सुनील बरजो, ईसाक दराई, जोहन बरला, जोहन बरला, जेम्स बरजो, विजय लाल लुगुन, पतरस कन्डुलना, जोहन तोपनो, बेनेसाय बरला, कल्याण चाम्पिया आदि ग्रामीण उपस्थित हुए.