सोनुआ/ Jayant Pramanik पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा जिला मुख्यालय में गुरुवार को 20 सूत्री जिला कार्यान्वयन समिति की बैठक प्रभारी मंत्री बादल पत्रलेख की अध्यक्षता में हुई. मौके पर बीस सूत्री जिला उपाध्यक्ष दीपक प्रधान ने सोनुआ नहर के शशिकला में अधूरा निर्माण, सोनुआ बाजार में जर्जर मार्केट शेड औऱ सोनुआ लैम्पस परिसर में बने कोल्ड स्टोरेज को शुरू नहीं करने का मुद्दा उठाया.
मौके पर बीस सूत्री जिला उपाध्यक्ष दीपक प्रधान ने बैठक में मंत्री के समक्ष सोनुआ नहर के शशिकला में अधूरा निर्माण के बारे में चर्चा करते हुए बताया कि यहां ठेकेदार द्वारा नहर का 2000 हजार फीट हिस्सा का काम छोड़ दिया गया है, जिससे इस गांव के करीब 400 किसानों के खेतों को सिंचाई के लिये नहर का पानी नहीं पहुंचेगा. इस मामले पर मौके पर डीसी से विभागीय अधिकारी से जवाब तलब किया.
सोनुआ बाजार में जर्जर हैं कई पुराने मार्केट शेड
सोनुआ बाजार में कई पुराने मार्केट शेड काफी जर्जर हालत में हैं. शेड के ऊपर के शीट पूरी तरह टूटकर जर्जर होने के साथ ही पिलर भी काफी जर्जर हालत में हैं. बीस सूत्री जिला उपाध्यक्ष दीपक प्रधान ने बैठक में इन जर्जर शेडों को तोड़कर यहां नया शेड बनाने की मांग उठाई.
बीस सूत्री जिला उपाध्यक्ष दीपक प्रधान ने बैठक में मंत्री के समक्ष उठाया मामला
सोनुआ के शशिकला में ठेकेदार ने नहीं कराया नहर के 2000 फीट हिस्सा का पक्कीकरण कार्य
सोनुआ बाजार में जर्जर हैं कई पुराने मार्केट शेड, लैम्पस में अबतक चालू नहीं हुआ कोल्ड स्टोर रूम
सोनुआ लैम्पस परिसर में कोल्ड स्टोरेज रूम कई महीने पहले ही बनकर तैयार हो गया है. लेकिन यह कोल्ड स्टोरेज अबतक चालू नहीं हुआ है.जिससे सोनुआ बाजार के सब्जी विक्रेता और फल दुकानदारों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है. मंत्री ने इस मामले पर विभागीय अधिकारी को इसे जल्द उद्घाटन करवाते हुए चालू करने का निर्देश दिया.