चक्रधरपुर/ Ashish Kumar Verma प्रखंड के सुरबुड़ा पंचायत के तिलोपदा गांव के ग्रामीण इस भीषण गर्मी में पीने की पानी की समस्या से जुझ रहे हैं. गांव का चापाकल पिछले लगभग एक सप्ताह से खराब रहने के कारण ग्रामीणों को लंबी दूरी तय कर पानी लाना पड़ रहा है.
गांव का चापाकल खराब रहने पर ग्रामीणों ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधिकारियों को भी अवगत कराया है, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है. इसे लेकर सोमवार को ग्रामीणों ने गांव के खराब पड़े चापाकल के समीप खड़े होकर नाराजगी जतायी.
ग्रामीणों ने कहा कि विभागीय लापरवाही का खामियाजा हमें उठाना पड़ रहा है. तपती गर्मी में लोग पीने की पानी के लिए तरस रहे हैं. पानी की समस्या को देखते हुये ग्रामीणों ने पीपुल्स वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव सह समाजसेवी डा. विजय सिंह गागराई को अवगत कराते हुये समस्या के निदान की मांग की. साथ ही गांव के मुंडा द्वारा ग्रामीणों के हस्ताक्षरयुक्त चापाकल ठीक कराने के लिए मांग पत्र भी सौंपा. ग्रामीणों ने कहा की भीषण गर्मी में गांव के कई टोलों में चापाकल खराब पड़े हुये हैं. पीने की पानी के लिए गांव में हाहाकार मचा है, इसे देखते हुये जल्द से जल्द चापाकल की मरम्मत करायी जाएं.
समाजसेवी विजय सिंह गागराई ने ग्रामीणों को आश्वासन देते कहा कि जल्द से जल्द खराब पड़े चापकलों की मरम्मत कराई जाएगी.इस मौके पर गांव के सुरज सामड, गोपाल बोदरा, मोहन लाल बोदरा, हरिश सामड, जोबना सामड, संजू सामड, दाऊ बोदरा, सिनु बानरा समेत अन्य महिला- पुरूष ग्रामीण मौजूद थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur