चाईबासा: जिले में ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल की ओर से निकाले गए निविदा के अंतिम दिन उपायुक्त कार्यालय पर राजनीतिक दलों के नेता और कार्यकर्ता आपस में उलझ पड़े सभी एकदूसरे पर टेंडर मैनेज करने का आरोप लगाते रहे.


विज्ञापन
संवेदको ने भी जमकर बवाल काटा. संवेदक दबी जुबान से लघु सिंचाई एवं पीएचईडी विभाग के टेंडर में घोटाला का आरोप लगाते रहे. संवेदक टेंडर की प्रक्रिया को लेकर भी खासे नाराज नजर आए. बताया जा रहा है कि अधिकारियों की मिलीभगत से विधायक एवं एमपी के करीबियों को टेंडर दे दिया गया है. इसी को लेकर विवाद बढ़ा, विवाद इतना बड़ा कि मामला विशेष प्रमंडल तक पहुंच गया. बताया जा रहा है कि इस खेल में कई बड़े अधिकारी शामिल हैं. बहरहाल टेंडर रद्द होता है या, सब हवा- हवाई रह जाता है यह देखने वाली बात होगी.

विज्ञापन