चाईबासा/ Jayant Pramanik सेवानिवृत हुए गुदड़ी प्रखंड के ग्यारह शिक्षकों को विदाई समारोह का आयोजन कर उन्हें सामूहिक रुप से विदाई दी गई. यह शिक्षक पिछले एक साल के भीतर रिटायर हुए थे. विदाई समारोह में मुख्य रूप से प्रमुख सामी भेंगरा, बीडीओ मनोज कुमार तिवारी व शिक्षा विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे.


विदाई समारोह में सेवानिवृत हुए शिक्षक उब्देश्वर सिंह, कोमल कंडूलना, सिरका सामड़, तुराम लामाय, रांथामनी भगत, राजमोहन भगत, कुसुम कुमारी टोपनो, ज्योति प्रसाद गुप्ता, एजरोल लाकड़ा, मंगल सिंह लोमगा, प्रदीप कुमार महतो शामिल है. मौके पर प्रमुख व बीडीओ ने उपहार देकर उन्हें सम्मानित किया. इस दौरान प्रमुख सामी भेंगरा ने कहा कि शिक्षक कभी रिटायर नहीं होते है. गुदड़ी में अब तो सड़कों की हालत काफी बेहतर हो गई है. इन शिक्षक के सेवाकाल के समय यहां की सड़के अच्छी थी, न तो यातायात के साधन उपलब्ध थे. वितरित परिस्थिति में इन शिक्षकों ने यहां के गरीब बच्चों को शिक्षा से जोड़ने का काम किया. जो कभी भी भूलाया नहीं जा सकता है. प्रमुख ने वर्तमान में सेवा दे रहे शिक्षकों गुदड़ी के बच्चों को बेहतर शिक्षा देने की अपील करते हुए हर संभव सहयोग करने की बातें कही. मौके पर शिक्षा विभाग के सीआरपी डॉक्टर महतो, शिव कुमार प्रधान, कृष्णा प्रधान समेत कई शिक्षक व शिक्षा कर्मी उपस्थित थे.
