चक्रधरपुर/ Ashish Kumar Verma स्थानीय वन विश्रामगृह में रविवार को पश्चिमी सिंहभूम जिला कराटे चैंपियनशिप 2023 का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता के विजेताओं को अतिथियों के हाथों व्यक्तिगत पदक और टीमों को ट्राफी प्रदान किया गया.
वहीं अतिथियों एवं आफिशियल्स को मोमेंटो एवं शाल देकर सम्मानित किया गया. प्रतियोगिता में ओवरआल चैंपियनशिप का खिताब कुल 28 पदक प्राप्त कर चिड़िया की टीम ने जीता. जबकि 18 पदक प्राप्त कर गोइलकेरा की टीम दूसरे तथा 10 पदक प्राप्त कर नोवामुंडी की टीम तीसरे स्थान पर रही. इस एकदिवसीय जिला स्तरीय इस प्रतियोगिता में पश्चिमी सिंहभूम के विभिन्न प्रखंडों के 120 खिलाड़ियों ने पूरे उल्लास के साथ हिस्सा लेकर अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया.
कार्यक्रम के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि चक्रधरपुर पुलिस थाना के प्रभारी सह अंचल निरीक्षक चंद्रशेखर कुमार ने खिलाड़ियों को संबोधित कर उत्साहवर्धन किया. उन्होंने कहा कि कराटे काफी काफी अच्छा खेल है. इस खेल से हाथ, पैर और दिमाग पर संतुलन स्थापित होता है. खेल से मन संतुलित रहता है. जीवन में खेल से अनुशासन आता है. आप समयनिनष्ट बनते हैं. अगर आप अनुशासन में ढल गए तो कोई लक्ष्य तक पहुंचने से रोक नहीं सकता.
इस अवसर पर मुख्य रेफरी शिहान एल नागेश्वर राव, झामुमो नेता मिथुन गागराई, बापी दत्ता, मोहम्मद युसूफ, दुर्गा महतो, शेख फिरोज, इकबाल खान, पश्चिमी सिंहभूम के महासचिव सेंसाई गौस खान, आफिशियल्स
प्रणव पाल, अश्विनी कुमार, कनिका दास, मोहन, पुतुल पुरती, सुबोध, लालमोहन, सुरेश कुमार शर्मा, सोमबारी, सुष्मिता, सुख सोरेन, एहसान अहमद, सोमनाथ घोष, शिहान सुमित सेनापति समेत खिलाड़ियों के अभिभावक उपस्थित रहे.