पश्चिमी सिंहभूम जिले के सोनुआ के गजपुर में महतो स्पोर्टिंग क्लब गजपुर द्वारा आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता में सुपर किंग सेगईसाई की टीम विजेता बनी.
फाईनल मैच सुपर किंग सेगईसाई एवं साईनिंग स्टार चक्रधरपुर की टीम के बीच खेला गया. फाईनल मैच के निर्धारित समय में दोनों ही टीम गोल करने में असफल रही. टाईब्रेकर द्वारा फाईनल मैच का फैसला हुआ जिसमें सुपर किंग सेगईसाई विजेता बनी. इससे पूर्व बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक गुरुचरण नायक ने फाईनल मैच खेलने वाले दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय लेते हुए मैच का उद्घाटन किया. उन्होंने खिलाड़ियों को खेल के प्रति प्रोत्साहित करते हुए अपने खेल प्रतिभा को निखारते हुए खेल के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाकर क्षेत्र का नाम रोशन करने का आह्वान किया. फुटबॉल प्रतियोगिता के महिला वर्ग में जीएफसी गोईलकेरा की टीम विजेता बना. इसके साथ ही 40 वर्ष से अधिक आयु के पुरुष वर्ग के खेल में आसनतलिया की टीम विजेता एवं बाऊरीसाई की टीम उपविजेता बनी. पुरुष वर्ग के विजेता टीम सुपर किंग सेगईसाई की टीम को 30 हजार एवं उपविजेता साईनिंग स्टार की टीम को 18 हजार रुपये का नगद ईनामी राशि दिया गया. 40 वर्ष से अधिक आयु के पुरुष वर्ग के विजेता टीम आसनतलिया की टीम को 10 हजार एवं उपविजेता बाऊरीसाई की टीम को 6 हजार रुपये का नगद ईनाम दिया गया. जबकि महिला वर्ग के विजेता जीएफसी गोईलकेरा की टीम को 4 हजार रुपये का नगद ईनाम दिया गया. समापन समारोह सह पुरस्कार वितरण समारोह में विशिष्ठ अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त शिक्षक जगदीश नायक, आयोजन कमिटी के कमल महतो, कुंदन, नीरज, प्रकाश, चंदन, बबलू, अजय, संजय, सौरभ, सुमित, राजीव, रामा, गोपाल, नीतीश समेत अन्य मौजूद थे.