झारखंड युवक समिति की ओर से आयोजित तीन दिवसीय महिला एवं पुरुष फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन बाईपी गांव के ऐतिहासिक मैदान में सम्पन्न हुआ
. जिसमे पुरुष वर्ग से 48 टीमों ने जबकि महिला वर्ग में 6 टीमों ने हिस्सा लिया. यह प्रतियोगिता 21 अक्टूबर से शुरू हुई थी जिसका फाइनल आज संपन्न हुआ. पुरुष वर्ग में प्रथम पुरुस्कार भद्रकाली फुटबाल क्लब को तीस हजार, दूसरा पुरुस्कार जीवन जारी भादुड़ी को 20 हजार, तीसरा प्राईज रोहन ब्रदर्स टुनिया 10 हजार, चौथे से छठवें स्थान पर रही टीमों को प्राईज छः हजार नगद पुरुस्कार दिया गया.
वहीं महिला वर्ग में की विजेता जाहिरा साईं को 5 हजार उपविजेता बाईपी को दूसरा पुरुस्कार तीन हजार रुपये नगद दिया गया. प्रतियोगिता के फाइनल में मुख्य अतिथि चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव के पुत्र व गुरुजी आशीर्वाद योजना के अध्यक्ष सन्नी उरांव एवं विशिष्ट अतिथि तीरथ जमुदा, झामुमो जिला कार्यसमिति सदस्य, अविनाश पूर्ति वरिष्ठ झामुमो नेता, दोराय जोंको 20 सूत्री अध्यक्ष बंदगांव, मथुरा गागराई, अनुमंडल सचिव आदिवासी हो समाज महासभा चक्रधरपुर अनुमंडल, दोराई हसदा, प्रखंड अध्यक्ष आदिवासी हो समाज महासभा ने शिरकत किया.