सोनुआ/ Jayant Pramanik प्रखंड अंतर्गत भालूरूगी कलेक्टर के बालजोड़ी पंचायत नवागांव टोला लगियासाईं में ग्रामीण मुंडा बालेश्वर बानरा की अध्यक्षता में बच्चों की शिक्षा को लेकर विशेष ग्रामसभा बैठक की गई. इसमें ग्रामीणों ने उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय लागियासाईं में शिक्षक की कमी को देखते हुए एफएलएल वालंटियर नियुक्ति करने का निर्णय लिया गया. जिसका खर्च अभिभावक मिलकर उठाएंगे.


इस दौरान बैठक में ग्रामीणों ने कहा कि स्कूल नहीं जाने वाले बच्चे नशापन के कारण छोटी- छोटी चोरी व बाल मजदूरी करने लगते हैं, इसलिए हम सब मिलकर अपने बच्चों को स्कूल भेजेंगे. मौके पर स्कूल शिक्षक हीरालाल महतो, एस्पायर संस्था की प्रखंड समन्वयक कुलेश्वर सिंह, देवव्रतो महाकुड, विशाल महतो, देवानंद गोप,उपासिनी नायक, रीता गोप, जितेन बानरा, हितेश मुंडारी, जितेन मुंडारी मंगल जामुदा, बागुन बानरा, शंकर हेंब्रम, रविंद्र बानरा, राम सिंह बानरा अन्य महिला पुरुष ग्रामीण काफी संख्या से मौजूद थे.
