सोनुआ/ Jayant Pramanik सोनुआ प्रखंड के रेंगालबेडा गांव में किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण पहल हुई. इस दौरान मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक जगत मांझी, सोनुआ के बीडीओ सोमनाथ उरांव और भालूरूंगी पंचायत की मुखिया मनीला जामुदा ने संयुक्त रूप से 10 हॉर्स पावर की सौर लिफ्ट सिंचाई मशीन का उद्घाटन किया.


यह मशीन ‘प्रदान’ (प्रोफेशनल असिस्टेंस फॉर डेवलपमेंट एक्शन) नामक गैर- सरकारी संगठन द्वारा एचडीएफसी वाटर प्रोजेक्ट के सहयोग से स्थापित की गई है. इस सिंचाई परियोजना से गठित समिति में कुल 31 किसान शामिल हैं. जिनकी लगभग 30 एकड़ भूमि सिंचित हो सकेगी.
मौके पर विधायक जगत मांझी ने कहा कि यह सौर लिफ्ट सिंचाई मशीन किसानों को तीनों मौसमों में फसल उगाने में मदद करेगी, जिससे प्रत्येक किसान की वार्षिक आय में लगभग 60,000 रुपये की वृद्धि होगी. उन्होंने भविष्य में भी किसानों को हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया.
बीडीओ सोमनाथ उरांव ने ‘प्रदान’ और एचडीएफसी वाटर प्रोजेक्ट के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह परियोजना क्षेत्र के किसानों के लिए एक बड़ी सौगात है. मुखिया मनीला जामुदा ने भी किसानों को इस सुविधा का सदुपयोग करने के लिए प्रेरित किया. प्रथम के क्षेत्रीय कर्मचारियों की इस सौर लिफ्ट सिंचाई मशीन को स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका रही है. प्रदान संस्था और एचडीएफसी प्रोजेक्ट के सहयोग से रेंगालबेडा के किसानों की आय में उल्लेखनीय वृद्धि होने की उम्मीद है, जिससे उनके जीवन स्तर में सुधार आएगा.
मौके पर प्रदान संस्था के मनीष, निशु, ज्योति, अचल, रामचंद्र, गोबर्धन, बाप्पा सुशीला, रूपेश प्रधान, वनमाली टूटी, मलिन, आरती, शांति, सुभसिनी सहित कई सदस्य ग्रामीण कार्यक्रम में उपस्थित थे.
