सोनुआ/ Jayant Pramanik वनवासी कल्याण केंद्र झारखंड की संबद्ध शैक्षिक इकाई श्रीहरि वनवासी विकास समिति झारखंड द्वारा संचालित सोनुआ प्रखंड के दीनदयाल शिशु विद्या मंदिर निश्चिंतपुर में कलश यात्रा और हवन- पूजन के साथ नवीन सत्र 2025- 26 का गुरुवार को शुभारंभ किया गया. जिसमें विद्यालय की छात्राओं द्वारा 101 कलश निश्चिंतपुर तालाब से विद्यालय तक कीर्तन मंडली द्वारा हरि नाम जाप करते हुए लाया गया.

हवन- पूजन के उपरांत सभी छात्र – छात्राओं और अभिभावकों को प्रसाद के रूप में खीर वितरण किया गया. इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ब्रजेश कुमार, जिला संगठन मंत्री बाबूलाल पान, छात्रावास प्रमुख सानिका मुंडा, नवीन महतो, विद्यालय के आचार्य अश्विनी दाश, मनोज भारती, रमेश महतो, सुजीत प्रधान, गोपेश प्रधान, दशरथ दास, विष्णु दास, प्रीती प्रधान, सरिता प्रधान, निर्मला सतपथी, सुलेखा महतो, तारामनी हांसदा,बेबी महतो,शिल्पा महतो, उपस्थित थे.
